Bollywood actor Sonu Sood has said that politicians should resign if the promises made in the manifesto are not fulfilled. With this statement, there is speculation about his coming into politics once again. Sharing a video on social media, Sonu Sood has emphasized the need for change in electoral methods.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि अगर मेनिफेस्टो में किए वादे पूरे न हो पाएं तो नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस बयान से फिर एक बार उनके राजनीति में आने की अटकलें लगने लगी हैं। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए चुनावी तौर तरीकों में बदलाव की जरूरत पर जोर दिया है
#PunjabElection2022 #SonuSood #Manifesto